महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, क्षेत्र क लोकप्रिय आदिवासी नेता करन सिंह दीवान पुन: ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी क अध्यक्ष मनोनीत हुए है. ज्ञात हो की श्री दीवान विगत 25 वर्षो से लगातार जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य मनोनीत होते आये है.
विगत चार वर्षो से पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे करण सिंह दीवान को पुन: अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है. आदिवासी समाज के साथ पुरे जिले मे लोकप्रिय श्री दीवान स्वयं दो बार जिला पंचायत एवं तीन बार जनपद सदस्य का चुनाव लगातार जीत चुके है ल. इनके साथ इनकी धर्मपत्नी भी लगातार जिला एवं जनपद क चुनाव जीतती रही है. विगत पंचायत चुनाव मे इनका भतीजा भी अपने ग्राम खेडिग़ांव का सरपंच निर्वाचित हुआ है.क्षेत्र मे इनकी लोकप्रियता को भुनाने कांग्रेस नें इन्हे दुबारा ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया है. इनके निर्वाचन से इन्हे लगातार बधाइयाँ मिल रही है.


