महासमुन्द

शांता देवी शर्मा का निधन
15-Jan-2026 9:46 PM
शांता देवी शर्मा का निधन

महासमुंद, 15जनवरी। स्थानीय गुडरूपारा निवासी शांतादेवी शर्मा का 14 जनवरी की शाम निधन हो गया। वे 86 वर्ष की थीं। वे स्व. पुखराज शर्मा की पत्नी, अमृत शर्मा-ललित शर्मा की माता एवं माधव, प्रकाश की दादी थीं। उनका अंतिम संस्कार 15 जनवरी को भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में सुबह 11 बजे किया गया।


अन्य पोस्ट