महासमुन्द

टी-20 क्रिकेट स्पर्धा: छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा और बिहार के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे
16-Jan-2026 2:48 PM
टी-20 क्रिकेट स्पर्धा: छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा और बिहार के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 16 जनवरी। नगर में यंग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजकों के अनुसार, इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के साथ-साथ ओडिशा और बिहार के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, नरेश सिंघल, प्रीतराम सूर्ये, जीवन तांडी, बबलू सोनी, सुरेश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सेमीफाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए शंकर अग्रवाल ने कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह एकाग्रता और अनुशासन का महत्व भी सिखाता है। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान छोटी सी चूक परिणाम को प्रभावित कर सकती है और हारने वाली टीम को स्वयं को कमजोर नहीं समझना चाहिए।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने आयोजन के संबंध में कहा कि पिथौरा में इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं को अवसर मिलता है और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।

आयोजकों के अनुसार, शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रदर ब्लॉस्टर और सिद्धि विनायक टीमों के बीच मैच खेला गया, वहीं शाम को हीरो राइडर्स और बालाजी टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आयोजित किया गया। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यंग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय सिन्हा ने बताया कि फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को 61,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उपविजेता टीम तथा बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैच, सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

 

 


अन्य पोस्ट