महासमुन्द

पिता ने दो मासूम बच्चों को पूरे दिन कमरे में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने दरवाजा खुलवाया
06-Jan-2026 3:49 PM
 पिता ने दो मासूम बच्चों को पूरे दिन कमरे में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने दरवाजा खुलवाया

 बच्चों के हाथ-पांव बंधे हुए थे और वे डर और घबराहट में थे

महासमुंद, 6 जनवरी। कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम पटपरपाली में सोमवार को एक लोमहर्षक घटना सामने आई। स्थानीय निवासी एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को पूरे दिन कमरे में बंधक बनाकर रखा।

जानकारी के अनुसार, बच्चों ने सुबह 10 बजे घर से बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन पिता ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने कई बार दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते-देखते शाम हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कोमाखान पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और काफ ी मशक्कत के बाद शाम करीब 6.30 बजे अंदर से दरवाजा खुलवाया। वहां बच्चों के हाथ-पांव बंधे हुए थे और वे काफ ी डर और घबराहट में थे। पुलिस ने बच्चों को तुरंत अपने संरक्षण में लिया और बाद में उन्हें परिजनों के हवाले किया। पिता को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ हिंसक व्यवहार किया था। पत्नी और बच्चे उसके घर से दूर रह रहे थे। इसी मानसिक तनाव के चलते आरोपी ने यह कृत्य किया। पुलिस ने देर रात आरोपी को उनके घर वापस भेज दिया और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है। ी कानूनी कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट