महासमुन्द

वसूली के साढ़े 22 लाख गबन, 4 पर मामला दर्ज
26-Dec-2025 3:51 PM
वसूली के साढ़े 22 लाख गबन, 4 पर मामला दर्ज

महासमुंद, 26 दिसंबर। महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में वसूली की रकम को कंपनी में जमा न कर गबन करने के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ  केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले की रिपोर्ट भारत फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा सरायपाली के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दर्ज कराई है।

कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक हेमेंद्र राजाराम जनबंधु ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि कंपनी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समय-समय पर विभिन्न ग्राहकों को व्यापार के लिए लोन उपलब्ध कराती है। ब्रांच मैनेजर शुभम पाणीग्राही, फील्ड मैनेजर दीपक कुमार, फील्ड मैनेजर रोहन प्रधान और ब्रांच क्रेडिट मैनेजर प्रमोद महंत कार्यरत हैं। शुभम पाणीग्राही ने 13 से 23 दिसंबर 2024 तक 16 हितग्राहियों से 5 लाख, 35 हजार 869 रुपए वसूली कर बैंक में जमा न कर गबन किया है।

आवेदन के अनुसार दीपक कुमार ने 13 कर जून 2023 से 08 नवंबर 2023 तक 16 हितग्राहियों से 1लाख, 58 हजार, 961 रुपए, रोहन प्रधान ने 27 फरवरी 2022 से 24 नवंबर 2023 तक 55 हितग्राहियों से 5लाख, 54 हजार, 583 रुपए और प्रमोद महंत ने 04 जनवरी 2024 से 13 अगस्त 2024 तक 16 हितग्राहियों से 10लाख, 17हजार, 232 रुपए मिलाकर चारों व्यक्तियों ने कुल 22लाख,66हजार 645 रुपए गबन किया है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3-5, 316-5, बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट