महासमुन्द

संदिग्ध राशन कार्ड के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं, नहीं बन रहे नये कार्ड
26-Dec-2025 3:49 PM
संदिग्ध राशन कार्ड के  खिलाफ अब तक कार्रवाई  नहीं, नहीं बन रहे नये कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 दिसंबर। संदिग्ध (सस्पेक्टेड) राशन कार्डों के विरूद्ध बीते 9 माह बाद भी कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से अब तक जिलेके सभी 4 नगर पंचायतों में नये राशन का बनाने के लिये पोर्टल नहीं खोला जा सका है।

 मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले में कुल 134501 सस्पेक्टेड राशन कार्डों के विरूद्ध कार्रवाई की जानी है। बीते 9 माह से खाद्य विभाग द्वारा इसे लेकर लगातार नगर पंचायतों व पालिकाओं को कार्रवाई के लिये पत्र भेजा जा रहा है। लेकिन आज की स्थिति में किसी के भी खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। ऐसे उपभोक्ताओं के बीपीएल कार्ड निरस्त कर एपीएल बनाया जाना था। लेकिन इनमें पंचायतों में कुछ ना कुछ शेष है। जहां कार्रवाई पूरी हो गई, वहां पोर्टल नये कार्डों के लिये खोल दिया गया है।

जानकारी अनुसार 3 बिंदुओं में कुछ पालिकाओं, पंचायतों में जैसे-तैसे कार्रवाई हो रही है। लेकिन 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले राशन कार्डधारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गति शून्य है। जबकि अनेक बड़े उपभोक्ताओं के पास 30 से 40 एकड़ तक की जमीनें हैं और वे बीपीएल कार्ड में सरकार द्वारा दिये जा रहे मुफ्त चावल का लाभ ले रहे हैं। प्रशासनिक कसावट के अभाव में अधिकांश पंचायतों में कार्रवाई की कछुआ गति है। जिल में मात्र 14 हजार 206 कार्डों के विरूद्ध ही कार्रवाई किया जाना तय हुआ है और 1लाख 20 हजार 295 राशन कार्ड सस्पेक्टेड हैं। जिस पर कार्रवाई शेष है। इनमें से महासमुंद शहरी तथा पिथौरा ने कार्रवाई पूरी कर ली है। फलस्वरूप यहां अब नया राशन कार्ड के लिये पोर्टल शुरू कर दिया गया है।

 

महासमुंद शहर में कुल 1189 सस्पेक्टेड थे, जिन्हें निरस्त किया गया। वहीं पिथौरा में 189 सस्पेक्टेड थे जिस पर कार्रवाई हुई। तुमगांव में 531, बागबाहरा में 390 तथा सरायपाली में 908 सस्पेक्टेड राशन कार्ड हैं। लेकिन तीनों पंचायतों में कार्रवाई शून्य है। यानी इन पंचायतों में 1 भी राशन कार्डों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा सकी है। फलस्वरूप यहां नये राशन कार्ड बनाने के लिये पोर्टल शुरू नहीं किया गया है। खाद्य विभाग ने स्पष्ट कहा कि जब तक सस्पेक्टेड कार्ड के विरूद्ध कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वे पोर्टल नये कार्डों के लिये नहीं खोलेंगे। बहरहाल 6 लाख से ऊपर आय वाले कार्ड 1849 में 1738 कार्रवाई हुइ है, 111 लंबित हैं। इसी प्रकार जीएसटी 44 में 29 कार्रवाई 15 लंबित, एमसीए 178 में से 169 कार्रवाई 9 लंबित हैं।


अन्य पोस्ट