महासमुन्द

बाइक से गांजा तस्करी, एमपी के 4 गिरफ्तार
26-Dec-2025 3:01 PM
बाइक से गांजा तस्करी, एमपी के 4 गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 26 दिसंबर।
जिले में गांजा तस्करी का मामला थम नहीं रहा है। आये दिन पुलिस तस्करों को लाखों के गांजा के साथ पकड़ रही है। इसी कड़ी में सांकरा के गुरु घासीदास चौक के पास नेशनल हाइवे 53 पर पुलिस ने बाइक से गांजा की तस्करी करते चार तस्करों को पकड़ा है। मामला सांकरा थाना क्षेत्र की है।

 सांकरा पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर एनएच-53 रोड में गुरू घासीदास चौक पर नाकेबंदी की। कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिया के दो बाइक आए। हाथ से इशारा कर रुकने का संकेत देने पर बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ा लिया।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी पुलिस ने आरोपी पुसु लाल लामता जिला बालाघाट, विजय डहारे निवासी सोनखार थाना चांगोटोला जिला बालाघाट, विनोद बिसेन  चांगोटोला थाना चांगोटोला जिला बालाघाट और हरिराम लामता लामता खुरसोडा जिला बालाघाट (मप्र) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ  धारा 20 ख, नारर्कोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट