महासमुन्द

12वीं की छात्रा लापता
26-Dec-2025 3:49 PM
12वीं की छात्रा लापता

महासमुंद, 26 दिसंबर। जिले के एक गांव से 12वीं की छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं की छात्रा है। 20 दिसंबर को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई। काफी समय तक वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों, रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पश्चात परिजनों ने बसना थाने में सूचना दी।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोप में बीएनएस की धारा 137-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर पतासाजी की जा रही है तथा उसके मोबाइल कॉल डिटेल, संपर्क में रहे लोगों और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट