महासमुन्द
वादाखिलाफी से प्रदेश के कर्मचारी संगठनों में नाराजगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 दिसंबर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर मोदी की गारंटी लागू करो के तहत कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा महंगाई भत्ता सहित अन्य 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29, 30 एवं 31 दिसंबर को निश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया गया है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक टेकराम सेन ने बताया कि मोदी की गारंटी में कर्मचारी अधिकारियों के लिये बहुत सारी घोषणाएं की गई थी लेकिन आज कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जैसे मूलभूत अधिकार के लिये सडक़ पर उतरना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि तत्संबंध में जुलाई में आंदोलन के प्रथम चरण में सबी जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा गया। दूसरे चरण में 22 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। अन्य तीसरे चरण में डीए् सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान, लिपिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करते हुये पिंगुवा कमेटी सार्वजनिकीकरण, सहायक शिक्षकों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतन, समयबद्घ पदोन्नति, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिन किया जावे, दैनिक अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को नियमीतिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
फेडरेशन महामंत्री दिलीप तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा लगातार कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी के लिये यह निर्णायक लड़ाई है। अत: सभी कर्मचारी अधिकारी एकजुटता के साथ अवकाश आवेदन प्रस्तुत कर फेडरेशन की आंदोलन में सहभागी बनें। पदाधिकारियों का लगातार कार्यालय संपर्क जारी है। कर्मचारियों के मन में शासन के प्रति घोर आक्रोश व्याप्त हो चुका है । कहा कि तत्संबंध में रणनीति हेतु बैठकों का दौर भी जारी है। सभी कर्मचारी संगटनों का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है एवं आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है। 29, 30 एवं 31 दिसंबर आंदोलन के लिये कर्मचारी नेता प्रमोद तिवारी, उमेश भारती गोस्वामी, अशोक गिरि गोस्वामी, डा. रामकुमार चंद्राकर, कमलेश ध्रुव, एस पी ध्रुव, शिव कुमार साहू, अरुण कुमार प्रधान, मनीष ठाकुर, सिराज बक्श, राकेश थवाईत, दीपक तिवारी, ओमनारायण शर्मा, ईश्वर चंद्राकर, राजेश शर्मा, कमल यादव, उमेश साहू, मिलाप यादव, संदीप तिवारी, रामनारायण चंद्राकर, चिन्ताराम साहू, अविनाश लाल, हेमेन्द्र आचार्य, विष्णु यादव, दिनेश प्रधान सहित कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक टेकराम सेन, महामंत्री दिलीप तिवारी ने कर्मचारियों से अपील की है कि संगठन शक्ति का परिचय देते हुए सरकार के वादा खिलाफी के लिये आवाज बुलंद करें। उक्त जानकारी संदीप तिवारी एवं दीपक तिवारी ने दी है।


