महासमुन्द
महासमुन्द, 26 दिसंबर। भारतीय सांस्कृतिक निधि इन्टैक महासमुन्द अध्याय, ‘जीवन दायिनी वृक्ष’ विषय पर स्कूली बच्चों के लिए स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आगामी 30 दिसम्बर को राष्ट्रीय पोस्टर निर्माण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन विरासत, शिक्षा एवं संचार सेवायें प्रभाग इन्टैक नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं अरविन्द मिश्र संयोजक छत्तीसगढ़ राज्य अध्याय के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। महासमुन्द अध्याय के संयोजक दाऊलाल चन्द्राकर ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से हम बच्चों को, शिक्षा, अन्वेषण और सराहना की भावना को बढ़ावा देने के हमारे वैश्विक मिशन से जोडऩा चाहते हैं। इस हेतु नगर स्थित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों को इस महत्वपूर्ण पहल में स्कूली बच्चों को शामिल करने का आग्रह किया है।
सह संयोजक बन्धु राजेश्वर खरे ने बताया कि ढाई से 3 घंटे की यह प्रतियोगिता सुबह साढ़े 10 बजे आरंभ होगी जिसमें आमंत्रित प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 7वीं से कक्षा 9वीं तक के अधिकतम 10 विद्यार्थियों को एक प्रभारी शिक्षक अथवा शिक्षिका के साथ आमंत्रित किया गया है। चित्रकला के लिए डेढ़ घंटे, निबंध लेखन के लिए आधा घंटे और अतिथि वक्ता सत्र आधे घंटे का होगा। पोस्टर में अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले किसी एक स्वदेशी वृक्ष, झाड़ी आदि को दर्शाना होगा, जिसमें उसकी विशिष्ट विशेषताएं जैसे पत्तियां, छाल, फूल या फल, साथ ही वृक्ष पर और उसके आसपास पाये जाने वाले जीव-जंतु,पक्षी, कीड़े, आदि को रोचक शैली में एक उपयुक्त नारा के साथ ए - 3 आकार के पेपर सीट पर चित्रित करना होगा। पोस्टर के साथ ए - 4 आकार के रुल्ड पेपर में 2 सौ शब्दों का निबंध लेख प्रस्तुत करना होगा। जिसमें वृक्ष का विवरण,उसके उपयोग, लाभ और संरक्षण के उपाय शामिल हों।
लेख और नारा हिन्दी, अंग्रेजी अथवा किसी प्रमुख क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है। लेखन और चित्रण के लिए पेपर व आर्ट सीट इन्टैक चैप्टर द्वारा प्रदान किये जायेंगे। प्रतिभागी विद्यार्थियों को अपने साथ सभी कला सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, रंग, कोलाज सामग्री आदि स्वयं लानी होगी। पोस्टर और 2 सौ शब्दों का निबंध लेख आयोजन स्थल पर ही तैयार करना होगा। यह एक व्यक्तिगत प्रतियोगिता है, समूह प्रविष्टियां या बिना लेख के प्रविष्टियां स्वीकार नही की जाएंगी। मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय मुख्यालय में होगा। जिसमें 100 क्षेत्रीय विजेता और 10 राष्ट्रीय विजेता चुने जायेंगे। राष्ट्रीय विजेता एक शैक्षिक यात्रा पर जाएंगे। सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रतिभागी बच्चों को एक प्रभारी शिक्षक या शिक्षिका के साथ 10 बजे प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर पहुँचना होगा।


