महासमुन्द

बाइक की डिक्की से दिनदहाड़े नगदी पार
26-Dec-2025 2:59 PM
बाइक की डिक्की से दिनदहाड़े नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 दिसंबर। जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली में दवाई दुकान के पास दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से चोर ने 35 हजार रुपए पार कर दिया।

 सिंघोड़ा पुलिस ने बताया है कि ग्राम लखनपुर निवासी कौशल चिरकिया ने शिकायत में कहा कि 23 दिसंबर को वह अपनी दादी निरवासी चिरकिया के साथ सरायपाली स्थित जिला सहकारी बैंक गए थे।

बैंक से 35 हजार रुपए निकालकर कपड़े की थैली में दो पासबुक, दो आधार कार्ड, एक मोबाइल, जमीन का पट्टा व 35 हजार रुपए को रखकर बाइक की डिग्गी में डालकर वापस लखनपुर वापस आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में छुईपाली के मेडिकल में दवाई लेने के लिए रुके थे। दवाई लेकर वापस आये और सिंघोड़ा ग्रामीण बैंक आकर देखने पर डिग्गी में रखा सामान व रकम को थैला गायब था।


अन्य पोस्ट