महासमुन्द

बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रमों में शामिल हुए खल्लारी विधायक
22-Dec-2025 4:12 PM
बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रमों में शामिल हुए खल्लारी विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 22 दिसंबर। बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर खल्लारी विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारिकाधीश यादव विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।

विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़ागांव व देवरी में गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष केशव नायकराम चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष तरुण व्यवहार , अंकित बागबाहरा, जिला पंचायत सदस्य रवि फरौदिया, गरिमा केशव चन्द्राकर, पारस सांखला, , गिरीश पटेल, राकेश चन्द्राकर, राहुल चन्द्राकर, केजू चक्रधारी मौजूद थे।

 

मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव ने सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना के पथ प्रदर्शक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। गुरु घासीदास बाबा केवल एक संत ही नहीं बल्कि विश्व के महान समाज सुधारकों में से एक थे।

 

उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर समाज की कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य किया है। उनके विचार वर्तमान परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। विधायक श्री यादव ने उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।

 इस अवसर पर मुडागांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लालजी जांगड़े, डेरहा टंडन, विजय जांगड़े, कमलनारायण टंडन, उत्तम सोनवानी, ओमप्रकाश सोनवानी, चंद्रहास साहू, राजकुमार ध्रुव, मोहन ठाकुर, सोहन ठाकुर, आशीष दीवान, खेमराज सिन्हा, ओकेश्वर ददीवान, चंद्रकांत साहू, अजय ध्रुव तथा ग्राम देवरी शांताराम साहू, कामता पुरेना, ललित निराला, बिसाहू मारकंडे, खिलावन चंद्राकर, सोमनाथ महिलांग, लालजी जांगड़े, सियाराम टंडन, ओगेश्वर, चंद्रकांत साहू, लीलाधर टंडन, कमलनारायण, गंगाराम, मोहन राजपुत, रामदास कुर्रे, विजय सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट