महासमुन्द

शौचालय निर्माण का भूमिपूजन
12-Dec-2025 2:53 PM
शौचालय निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,12दिसंबर। ग्राम पंचायत कौंदकेरा में जनपद पंचायत सभपति सुधा योगेश्वर चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक शाला भवन कौंदकेरा में बालक बालिका शौचालय निर्माण का भूमिपूजन कर विधिवत कार्य प्रारम्भ किया गया।

 

 इस दौरान उन्होंने कहा -स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की संकल्पना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार कार्य कर रही है, उस दिशा में स्कूलों में हो रहे शौचालयों का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है। स्कूल वह जगह है जहां से नवीन भारत के आधार का सृजन होता है। बच्चों में शिक्षा के साथ स्वास्थ और संस्कार के भाव जागृत होते हैं। ऐसे में जिले के 78 शाला भवनों में एक करोड़ अड़तीस लाख छत्तीस हजार रुपए के निर्माण कार्य प्रसंशनीय हंै। उन्होंने बताया कि ग्राम कांपा, परसवानी, खटटीडीह, गोपालपुर में भी स्कूल मरम्मत एवं शौचायल निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की हिदायत देते हुए ग्राम विकास में हर सम्भव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम के उप सरपंच कन्हैया यादव, पंच ईश्वर ध्रुव, पंच तेजकुमार, पंच चंपा यादव, पंच भुनेश्वरी साहू, सचीव राजकुमार ध्रुव एवं शाला परिवार शिक्षक और ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट