महासमुन्द

साल भर से एंबुलेंस खराब
11-Dec-2025 4:43 PM
साल भर से  एंबुलेंस खराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,11 दिसंबर। महासमुंद नगर स्थित जिला अस्पताल खरोरा के पास के मरच्युरी भवन में बीते साल भर से यह एंबुलेंस खराब हालत में पड़ा हुआ है।  दूसरी तरफ एंबुलेस की कमी के कारण मरीजों को अस्पताल  तक लाने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  ग्रामीण अंचल में तो एंबुलेंस पहुंच ही नहीं पाती अथवा लेट से पहुंचती हैं। ऐसे में भी यहां कबाड़ की तरह पड़े एंबुलेंस को सुधरवाने में अस्पताल प्रबंधन रुचि नहीं दिखा रहा है।


अन्य पोस्ट