महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11दिसंबर। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुद्र द्वारा 9-10 दिसंबर को शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन एवं डॉ.बी.आर.अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन में किया गया था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लोकगीत गायन विधा में दिनेश साहू, प्रहलाद साहू, भूपेश साहू, पूनम साहू, लेमेन्द्र साहू, खिलेश साहू, झलेन्द्र साहू, चांदनी सेन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नशामुक्त भारत युवाओं के लिए स्वस्थ जीवन शैली विषय पर आधारित चित्रकला में रितिक पहरिया प्रथम एवं अजय ध्रुव तृतीय स्थान पर रहे। भारत में आपातकालीन अवधि और संविधान उल्लंघन एवं लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा विषय पर नुसरत जहां ने विपक्ष में अपनी बात मजबूती से रख प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कविता लेखन में ऋचा चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. करूणा दुबे, डॉ.रीता पांडेय, डॉ मालती तिवारी, डॉ दुर्गावती भारतीय, अजय राजा, राजेश्वरी सोनी, प्रदीप कन्हेर, दिलीप बढ़ई, दिलीप लहरे, आशुतोष गोस्वामी सभी ने विद्यार्थियों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया।


