महासमुन्द

पीएमश्री सेजेस स्कूल, तुमगांव में स्वागत-विदाई समारोह
08-Dec-2025 4:13 PM
पीएमश्री सेजेस स्कूल, तुमगांव  में स्वागत-विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,8दिसंबर। पीएमश्री सेजेस तुमगांव में कल रविवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवागत प्राचार्य देवेंद्र अगलावे का संस्था में स्वागत किया गया तथा लंबे समय से शाला में सेवारत राजकुमारी श्रेय को सहायक ग्रेड-3 पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य एल कुरिल ने की। उन्होंने नए प्राचार्य देवेंद्र अगलावे के बारे में कहा कि वे अनुभवी एवं ऊर्जावान अधिकारी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि तुमगांव परिवार के सहयोग से वे इस संस्था को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

नवागत प्राचार्य देवेंद्र अगलावे ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंकेश कुरिल सर जैसे कुशल मार्गदर्शक के बाद यह दायित्व संभालना बड़ी चुनौती है। लेकिन आप सबके प्रेम और सहयोग से हम मिलकर पीएमश्री के सपनों को साकार करेंगे।

 

राजकुमारी श्रेय ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबने मुझे बहुत इज्जत और प्यार दिया। मैं यहां से जरूर कहीं और जा रही हूं पर दिल यहीं रहेगा। राजकुमारी श्रेय को स्मृति चिन्ह, शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आई एल साहू, के आर साहू, सत्यदेव गेंद्रे, अश्विनी धीवर, रेवती रमन तारक,तिलक शर्मा,कामता प्रसाद साहू, पवन कुमार डडसेना, रोहित लहरे, देवेश कुमार, ज्योति सिंह, हेमलता साहू, कुसुम कुजूर, सविता ध्रुव, अंकिता ठाकरे,गीतिका कौशिक, गीता पटेल, सिद्धांत गायगौरे, सुरेश यादव, नवीन दास, सागर झा, सत्यम पांडेय, सजल चंद्राकर, एल एन साहू, लोकेश साहू, मधुरिमा शर्मा, बरखा शर्मा, भारती भार्गव, सोनाली साहू, मोनिका यादव, नलिनी ध्रुव, रेणुका साहू एवं प्रियंका बारिहा, सुषमा गिलहरे आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन अश्विनी धीवर ने तथा आभार प्रदर्शन आई एल साहू ने किया। अंत में सभी ने नए प्राचार्य के सफल कार्यकाल एवं राजकुमारी श्रेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सामूहिक छायाचित्र लिया।


अन्य पोस्ट