महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर। उड़ान जी एस सोसायटी द्वारा श्रेष्ठ मां कार्यक्रम का संस्था की संचालिका डॉ अनीता रावटे के मार्गदर्शन एवं संचालन में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मातृत्व के उत्कृष्ट मूल्यों को सम्मानित करना तथा समाज में माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना रहा।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में अपनी प्रतिभा, संस्कार, पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा सामाजिक जागरूकता से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने भी स्वागत नृत्य किए। ये तो सच है कि भगवान है गीत पर नृत्य, आकर्षक भंगडा, प्लास्टिक मुक्त समाज, जंक फूड त्यागने आदि संदेश देते हुए अनेक प्रस्तुतियां दी। मांओं के लिए मनोरंजक डॉज बॉल खेल रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उड़ान सोसायटी के सदस्य एम श्रीनिवास राव ने माताओं को समाज की प्रथम गुरु बताते हुए कहा कि आदर्श परिवार और सशक्त समाज की नींव माताओं के हाथों से ही तैयार होती है। कार्यक्रम की विशेष अतिथि मिताली गुरुंग ने मदर काउंसलिंग कार्यक्रम में सभी को बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सुझाव, जंक फूड से नुकसान, बच्चों को मोबाइल की आदत न डालने, अच्छे संस्कार देने जैसी जानकारी दी। विजेता समेत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफ ी एवं सम्मान प्रतीक भेंट किए गए। अंत में सोसायटी के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।


