महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 नवंबर। शहर के वार्ड क्रमांक 04 में शुक्रवार को नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू तथा वार्ड पार्षद राहुल आवडे ने अन्य पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, वार्ड वासियों की उपस्थिति में की। उल्लेखनीय है कि कल ही वार्ड 3 एवं 4 के नागरिकों ने संयुक्त रूप से पालिकाध्यक्ष श्री साहू से भेंट कर वार्ड में सडक़, नाली की मांग की थी। अध्यक्ष ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई निर्देश भी दिए।
कल शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 4 में संजय गिरी घर से अंगद पटेल घर तक नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन अवसर पर अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना पालिका का प्रथम दायित्व है। शहर का चहुंमुखी विकास हमारा लक्ष्य है, और उसी लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। वार्ड पार्षद राहुल आवडे ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयासों से सभी वार्डों में सडक़, नाली, लाइट की व्यवस्था की जा रही है। वार्ड 4 में कल नाली निर्माण के लिए भुमिपूजन हो रहा है। निर्माण पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। भूमिपूजन अवसर पर प्रमुख रूप से सभापति जय देवांगन, ज्योति रिंकू चंद्राकर, जितेंद्र ध्रुव, पार्षद मुस्ताक ख़ान, सुनैना पप्पू ठाकुर, धनेन्द्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, सीता टोंडेकर, पीयूष साहू, चंद्रशेखर बेलदार,बड़े मुन्ना देवार, वार्डवासी आत्माराम साहू, ललिता ठाकुर आदि उपस्थित थे।


