महासमुन्द

50 किलो गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर बंदी
29-Nov-2025 3:59 PM
50 किलो गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 नवंबर। कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका में जांच के दौरान गांजा का अवैध परिवहन करते दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 50 किलो गांजा कीमती 25 लाख रुपए को बरामद किया।  कोमाखान पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति एक पुरानी सिल्वर कलर कार क्रमांक एमएच 4 डीएन 9512 की पिछली सीट में 03 सफेद रंग की बोरियों के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर ओडि़शा से महासमुंद की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद रात 8 बजे टेमरी नाका पहुंच कर घेराबंदी की गई।

 कार आती दिखी तो उसे रोककर पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बॉबी सैनी निवासी गोवा और बाजू में बैठे प्रकाश बेहरा पुणे महाराष्ट्र बताया। साथ ही कार की पिछली सीट में 3 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों के अंदर ओडिशा से गांजा लेकर आने की जानकारी दी।

 गोवा में बनाई थी ओडिशा से तस्करी की योजना

प्रकाश बेहरा ने बताया कि गुनपुर ओडिशा निवासी मिलन ने बताया था कि ओडिशा में सस्ते में गांजा मिल जाता है। प्रकाश ने बताया कि बॉबी के साथ गोवा में गांजा तस्करी की योजना बनाई थी।


अन्य पोस्ट