महासमुन्द
एक रेलवे में जेई बना, एक ने सीए की परीक्षा पास की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 की अंतिम चयन सूची में नवकिरण अकादमी एवं शासकीय जिला ग्रंथालय महासमुन्द के दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। साथ ही एक प्रतिभागी ने भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर, एक ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार ने सभी प्रतिभागियों को चयन के लिए शुभकामनाएं दी हैं तथा आगे तैयारी जारी रखने व लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होते रहने की बात कही है। स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा है कि यदि आप मेहनत करते हंै, कक्षा में नियमित हैं, तो चयन निश्चित है। श्री सिन्हा ने नवकिरण अकादमी के शिक्षकों, समन्वयकों के कार्यों की भी प्रशंसा की है। संस्था के समन्वयक डी बसंत कुमार साव ने बताया कि मिनी स्टेडियम परिसर मेे संचालित नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रंथालय से दो प्रतिभागियों ने छग लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा (2024) में राज्य वाणिज्यिक कर निरीक्षक एवं सहकारी निरीक्षक के पद पर चयन सूची में जगह बनाई है। राज्य वाणिज्यिक कर निरीक्षक कुमारी प्रमिला माण्डले ने 237 वां रंैक हासिल की है। वर्तमान में वह छात्रावास अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। वहीं ओजस्वी कुमार पटेल लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा 2024 में सहकारी निरीक्षक के पद पर चयनित हुए हंै। ओजस्वी पटेल ने 149 वां रंैक हासिल कर चयन सूची में अपना नाम दर्ज कर उपनिरीक्षक के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं।


