महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 22 नवंबर। नगर के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में चल रहे पीपीएल 2025 डे-नाईट मैच के उद्घाटन अवसर पर प्रेस क्लब पिथौरा के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान प्रेस क्लब के ताराचंद पटेल, शिखा दास एवं ललित मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर पर प्रेस क्लब की वरिष्ठ पत्रकार शिखा दास ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हार-जीत जाना ही जीवन नहीं है, बल्कि मजा तो बार-बार गिरकर उठ जाने में है। ताराचंद पटेल ने सभी खिलाडिय़ों और आयोजक टीम का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हार-जीत के लिए ही होती है, इसमें एक हारता है, दूसरा जीतता है। इसका मतलब यह नहीं है कि हारने वाली टीम कमजोर है, बल्कि इसका मतलब यह है कि विजयी टीम तात्कालिक रूप से फार्म में है और उसके खिलाडिय़ों के तात्कालिक प्रदर्शन अच्छा है, इसलिए किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। श्री पटेल ने सभी खिलाडिय़ों एवं आयोजकों को बधाई दी।
प्रेस क्लब के युवा सदस्य ललित मुखर्जी ने खिलाडिय़ों से कहा कि आप सब बहुत अच्छा खेल रहे हंै। ऐसे आयोजनों से ही जिला सम्भाग और प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सामने आते हैं, इसलिए ऐसे आयोजन आवश्यक है। हम मीडिया के माध्यम से खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते रहते हंै। हम चाहते हंै कि हमारे जिले के खिलाड़ी हमारी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिन्दर खनूजा ने सभी आयोजकों को बधाई देते हुए खास कर प्रमुख आयोजकों में आकाश अग्रवाल, रमेश सिन्हा, सुरेश ठाकुर, पार्षद द्वय कौशल मानिकपुरी एवं प्रेमरंजन भीमा रौतिया सहित अविनाश पटेल एवं सभी आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा- भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कर खेल एवं खिलाडिय़ों को आगे लाते रहे, जिसकी आज के युग में महती आवश्यकता भी है। ज्ञात हो कि आईपीएल की तर्ज पर पिथौरा में सबसे पहले पीपीएल नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई थी। आयोजक टीम के सदस्य सुरेश सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हंै। इन खिलाडिय़ों को 8 टीमों में बांटा गया है। प्रतिदिन 2 मैच कराए जा रहे हैं, ये मैच 16 से 23 नवम्बर तक खेले जाएंगे।


