महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 नवंबर। उतई महाविद्यालय की छात्रा पुष्पांजलि ने अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में निमास व्हाइट वाटर राफ्टिंग में शामिल होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। साहसिक गतिविधि में भाग लेकर साहस और ऊर्जा के साथ एनसीसी कैडेट पुष्पांजलि ने अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा ने इस गतिविधि हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। पूर्व प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर बधाइयां दी।
एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनसूया जोगी के सहयोग से राष्ट्रीय कैंप में शामिल होकर नदी की धारा और बहाव के साथ तालमेल के साथ बोटिंग के कई टिप्स सीखे, जो कि भविष्य में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहभागिता और कार्य हेतु उसे प्रोत्साहित करेगा। पूरा महाविद्यालय परिवार उसकी सफलता से गौरवान्वित है।
ज्ञात हो कि अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान (निमास) व्हाइट वाटर राफ्टिंग जैसे साहसिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। दिरांग, अपनी नदियों के साथ, राफ्टिंग के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है, और निमास यहाँ विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करता है, जिसमें राफ्टिंग अभियान और बुनियादी पाठ्यक्रम शामिल हैं। यह साहसिक कार्य शांत और अशांत दोनों तरह की नदियों के लिए एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है।


