महासमुन्द
महासमुंद, 23 नवंबर। जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम कॉलेज स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में महाविद्यालय की संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ.अनुसूया अग्रवाल के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के 5वीं वर्षगांठ के रूप में नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रांगण में नशा मुक्ति के उद्देश्य और उसके सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए हुई। इसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने नशा से दूर रहने तथा समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की शपथ ली।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जागरूकता लाना था ताकि वे स्वयं भी नशा मुक्त रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकार हिन्दी, रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र,तरुण कुमार बांधे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, अतिथि व्याख्याता हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र,माधुरी दीवान वाणिज्य, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस अवसर पर मौजूद रहे।


