महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर। बसना से गुजरती राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फ ोरलेन सडक़ में महज एक हफ्ते में चार मौतें हो चुकी है और दो लोग गंभीर हैं। शनिवार लगभग पूर्वान्ह एक अधेड़ बसना से वापस बरतियाभांठा घर आ रहा था। इसी दौरान उसको ट्रक ड्राइवर ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए पीछे से ठोकर मारते हुए रौंद दिया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के पहिए से शव को बाहर निकला। राष्ट्रीय राजमार्ग की एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार चंदर सिंह चौहान पिता गणेश राम चौहान बरतियाभांठा का निवासी था। वह डबल रोटी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। रोज की तरह कल भी सुबह वह अपने मोटर साइकिल सीजी 04 जेड के 2805 से डबल रोटी लेने बसना आया हुआ था। डबल रोटी लेकर 53 फोरलेन में होते हुए वह घर जा रहा था।
इसी दरमियान बिटांगीपाली सत्कार ढाबा के पास रायपुर से सरायपाली की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए चंदर सिंह चौहान को ठोकर मार दी। इस दौरान मोटरसाइकिल लगभग 15 फीट तक घसीटते रहा। वह पीछे के चारों चक्का के नीचे आ गया जिससे ट्रक के पहिए से कुचला गया।
एक्सीडेंट की जानकारी होने पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोक दी। इसके बाद एम्बुलेंस के कर्मियों ने चारों पहियों में फंसे शव को स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया। मोटर साइकिल क्रमांक एवं डबल रोटी बेचने वाले के नाम पर सोशल मीडिया में फोटो शेयर होने के बाद मृतक की पहचान चंदर सिंह चौहान पिता गणेश राम चौहान ग्राम बरतियाभांठा के रूप में हुई।
घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। शव के शिनाख्त एवं पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु चीर घर बसना भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बसना पुलिस अशोक लीलैंड ट्रक क्रमांक आर जे 07 जीडी 7189 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताना जरूरी है कि इस रास्ते में हफ्ते दिन के भीतर कई हादसे हुए हैं। 17 नवंबर को सुबह बस्तर से जयपुर जा रहे तीन युवकों की मोटरसाइकिल को टोल प्लाजा छुईपाली के आगे अज्ञात ट्रक में इस कदर रौंदा कि दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसके एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इसके बाद 18 नवंबर 2025 को अपनी पत्नी का फॉर्म भरवाने जा रहा जगदीशपुर के दीपक कंवर को पौंसरा के पास अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें 48 वर्षीय दीपक कंवर का पूरा शरीर ही पिचक गया था।
19 नवम्बर 2025 को अपनी बहन को स्कूल छोडऩे जा रहे 23 वर्षीय ठंडा चरण बारिक को सिंघनपुर के पास तेज रफ्तार कार ने ठोकर मारी थी। जिसका गंभीर हालत में मेकाहारा में इलाज किया जा रहा। इन घटनाओं का दायरा 13 किलोमीटर है और हफ्ते दिन के भीतर इन चार घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है।


