महासमुन्द

25 एकड़ में अकादमिक भवन का निर्माण जोरों पर, 600 बेड अस्पताल का प्रस्ताव भेजा गया
22-Nov-2025 3:53 PM
25 एकड़ में अकादमिक भवन का निर्माण जोरों पर, 600 बेड अस्पताल का प्रस्ताव भेजा गया

जिला अस्पताल में चल रहा मेडिकल कॉलेज, भवन निर्माण 6 माह में होगा पूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,22 नवंबर। एनएच-353 के समीप साराडीह मार्ग पर हाइवे से 600 मीटर भीतर बन रहे मेडिकल कॉलेज का स्वयं का 600 बिस्तर का अस्पताल 25 एकड़ में बनाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। इसके लिये मेडिकल कॉलेज की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अब इस प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगने का इंतजार है।

       इसके ग्राउंड में 16, प्रथम तल में 16, सेकेंड फ्लोर पर 16 और तृतीय मंजिल में सिंगल रूम चार होंगे। इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार कॉलेज जाने के लिये हाइवे में 600 मीटर अंदर जाना पड़ेगा। इसके लिये पहुंच मार्ग जिला प्रशासन को और बनाये जायेंगे। जिसमें एक प्रवेश के लिये, दूसरा निकास के लिये तथा तीसरा महासमुंद शहर की ओर होगा।

 मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष अलखराम वर्मा के अनुसार काम लगभग पूर्णता की और है। निर्माण कंपनी नये साल मई 2026 में भवन हैंडओवर कर सकती है। इसके बाद पुराने कॉलेज को यहां शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही अब साराडीह मार्ग पर 25 एकड़ में मेडिकल कॉलेज का स्वयं का 600 बिस्तर अस्पताल के लिये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कहा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज का नया अस्पताल बनने के बाद जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का दबाव कम हो जायेगा। महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खुलने के 3 साल बाद भी जिला अस्पताल के भवन में मेकाहाम चल रहा है। जिला अस्पताल के मापदंडों पर यह भवन बनने की वजह से यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल चलाना बहुत मुस्किल है। हालांकि मेडिकल अस्पताल में जैसे-तैसे व्यवस्था हो रही है।

वर्तमान में जिला अस्पताल ही वह जगह है, जहां एडवांस सोनोग्राफी की जा सकती है। मेडिकल अस्पताल निर्माण के बाद वहां हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेंगी। लेकिन जब तक मेडिकल कालेज  अस्पताल तैयार नहीं हो जाता तब तक मरीजों की भीड़ जिला अस्पताल में बनी रहेगी।

मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में प्रारंभ हुआ था। यहां सात मंजिला अकादमिक भवन तो तैयार हो गया है, लेकिन अब इंटीरियर का कार्य ही बाकी है।

वर्तमान अकादमिक भवन और हॉस्टल लगभग 40 एकड़ में बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर यूजी हॉस्टल दो मंजिल का है। हॉस्टल में फस्र्ट फ्लोर में सिंगल शेयरिंग रूम में 17-17 और डबल शेयरिंग रूम में 34-34 बेड होंगे। वहीं सेकेंड फ्लोर पर सिंगल शेयरिंग रूम 18 और डबल शेयरिंग रूम 31 होंगे। इंटर्न हॉस्टल भवन तीन मंजिल का बनाया गया है।


अन्य पोस्ट