महासमुन्द
545 कट्टा धान जब्त
22-Nov-2025 3:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 22 नवंबर। कल राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बसना तहसील अंतर्गत ग्राम सलखण्ड एवं टांगपसा उपार्जन केंद्र में अवैध धान तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर 545 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान ग्राम सलखण्ड में टीम ने दबिश देकर कुल 400 कट्टा धान को अपने कब्जे में लिया। वहीं उपार्जन केन्द्र टांगपसा में 145 कट्टा धान जब्त किया। जिसमें रबी फसल के धान का मिलावट पाया गया। जब्त धान की प्राथमिक जांच रिपोर्ट तैयार कर आगे की विधिक प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिला प्रशासन नीतियों और पारदर्शी खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा जिले में इस प्रकार की निगरानी आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


