महासमुन्द

शिशु संस्कार केंद्र उमावि में बाल दिवस महोत्सव
19-Nov-2025 3:46 PM
शिशु संस्कार केंद्र उमावि   में बाल दिवस महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18 नवंबर। स्थानीय शिशु संस्कार केंद्र उच्च माध्य विद्यालय में बाल दिवस महोत्सव का पालन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गयीं। शाला के प्रायमरी विभाग में रंगोली, मूर्तिकला, बेस्ट आउट ऑफ  वेस्ट, पुष्प रंगोली, पंडित जवाहर लाल नेहरु का पोट्र्रेट बनाने, आरती थाल सजाने तथा मिडिल विभाग में गुलदस्ता बनाने, फायरलेस कूकिंग, पोट्र्रेट स्केचिंग रंगोली, मेंहदी इत्यादि प्रतियोगिताएं हुईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाला व्यवस्थापन समिति के सचिव शरद माल,ू प्राचार्य अवनीश वानी, प्रधानाचार्य नैना श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य भावना गांधी तथा शाला नायक चिरंजीव बंसोड़,शाला नायिका ओजस्वी महंती ने द्वीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य ने चाचा नेहरु के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को बधाईयां देते हुए उन्हें प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान नर्सरी से कक्षा 2री तक के बच्चों हेतु विविध स्पोट्र्स प्रतियोगिता, कक्षा 3री, 4थी एवं 5वीं के बालक.बालिकाओं ने तोरण बनााय, माला बनाए, मिट्टी से खिलौने और मूर्तियां बनाईं, कलश सजाया, थाली सजाई, ड्राइंग बनाए, ग्रीटिंग कार्ड निर्माण किया, मेहंदी एवं फूलों के रंगों से अल्पना-रंगोली बनाईं। सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम नियमानुसार घोषित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं में विशेष रूप से किरण निषाद, श्रद्धा सोनी, कुमारी पूनम यादव तथा अन्य शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

 

इसमें शिक्षिकाएं भगवती चंद्राकर, रेखा दुबे, सीता साह, कविता, बरखा तंबोली ने बच्चों का सहयोग किया। संपूर्ण प्रतियोगिता पांच खण्डों में विभाजित थी। छत्तीसगढ़ पर आधारित सामान्य ज्ञान का संचालन सचिव शरद मालू प्राचार्य, अवनीश वानी, चंद्रकांता ठाकुर, विजय कुमार सोनी ने विभिन्न पांच चक्रों में किया जिसमें पास राऊण्ड, लकी ड्रा राउंड, आई क्यू राउंड, रैपिड फायर राउंड और हजऱत राउंड थे। तत्पश्चात भाषा विभाग खण्ड में क्विज का संचालन डी पी साहूण् राजेश्वरी गुप्ता, सुनीता चंद्राकर, शाहिना खान, विद्या खरात एवं स्वाति बैस ने पांच चक्रों में किया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने उपस्थिति दी।

 


अन्य पोस्ट