महासमुन्द

नशीले दवाई संग 2 गिरफ्तार
19-Nov-2025 3:56 PM
 नशीले दवाई संग 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,19नवंबर। पुलिस ने अवैध नशीले टेबलेट परिवहन करते 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 200 नग दवाईयां बरामद की।

बीते 17 नवबर को महासमुंद पुलिस की टीम खटखटी ओवर ब्रीज के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जांच कर ही रही थी कि एक बिना नंबर एक्टीवा में दो व्यक्ति सवार होकर आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रोका तो वे हड़बड़ा गये। पूुछताछ करने पर वाहन की डिक्की में नशीली टेबलेट होना बताया। नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम वतन डडेसना पिथौरा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सहबाज खान  अरेकेल थाना बसना जिला महासमुंद बताया।

 बिना नंबर एक्टीवा स्कुटी की डिक्की को खोलकर तलाशी लेने पर काले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में 200 नग नशीली दवाईयां मिली। प्रत्येक टेबलेट का मूल्य 73.13 रुपए कुल 1462.60 रुपए मिला।

आरोपियों ने बताया कि ओडि़शा से नशीली दवाइयां लाकर महासमुंद में बिक्री करना था। आरोपियों के कब्जे से 200 नग टैबलेट, 1 नग स्कूटी कीमती 90 हजार रुपए बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 21 के तहत् कार्रवाई कर दोनों को जेल भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट