महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19नवंबर। जिले के बसना से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन पर किनारे चलते हुए एसआईआर फार्म भरवाने जा रहे अधेड़ को ट्रक ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि वह बसना से जगदीशपुर सरायपाली जा रहा था। लगभग 11.30 बजे वह राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फ ोरलेन में ग्राम पौंसरा स्थित होटल के पास पहुंचा था कि पीछे से अज्ञात ट्रक उसे ठोकर मार कर पहिये से कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ। घटना की जानकारी होने तथा लोगों की सूचना पर 112 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मृतक का शरीर कुचल जाने के कारण 1033 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। एम्बुलेंस कर्मचारियों ने शव के बिखरे हुए हिस्से को फावड़े से पकडक़र इकट्ठा किया और पोस्टमार्टम के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार दीपक कंवर पिता लिस्मोन कंवर उम्र 57 साल साकिन बांधपारा जगदीशपुर कल सुबह 10 बजे अपने घर से स्प्लेंडर मोटर साइकिल से निकला था। वह मतदाता पुनरीक्षण के लिए फार्म लेकर काम पर जा रहा था कि हादसा हो गया। मृतक के पर्स में रखी आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


