महासमुन्द

बिठोवा टॉकीज से नगदी-कार चोरी, आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार
19-Nov-2025 3:26 PM
बिठोवा टॉकीज से नगदी-कार चोरी, आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,19 नवंबर। महासमुन्द कोतवाली पुलिस ने बिठोवा टॉकीज महासमुंद में हुई चोरी का खुलासा करते हुए बाप-बेटे को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार बाप बेटे ने् मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की सक्रियता से चोरी की घटना के 24 घण्टे के भीतर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई नगदी 80 हजार रुपए, एक क्रेटा कार कीमती 12 लाख रुपए कुल कीमती 12लाख, 80 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी अक्षय राव साकरकर  विठोबा टॉकीज परिसर महासमुंद ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 नवंबर की सुबह मेरे भाई भूपेश साकरकर ने मुझे सुबह 6 बजे फोन कर बताया कि वह सुबह जिम जाने के लिए गाड़ी लेने टाकीज आया। देखा कि टाकीज के कार्यालय की खिडक़ी टूटी हुई है और अंदर झांकने पर कार्यालय के अंदर के तीन आलमारियां खुली हुई है, सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पाते ही मैं टॉकीज पहुंचा।         

वहां कार्यालय का दरवाजा खोलकर अंदर गया और आलमारी की जांच पड़ताल की, तब पाया कि रात्रि में आलमारी में रखे गए 80 हजार को कोई अज्ञात चोर आलमारी का ताला तोडक़र ले गया है। वहीं कार्यालय के टेबल के दराज में रखे क्रेटा कार सीजी06 जी यू 9990 की चाबी को निकालकर टाकीज परिसर में खड़ी क्रेटा कार को टाकीज के मेन गेट के ताले तोडक़र चोरी कर ली गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध धारा 305, 331-4, बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देख संदिग्ध लोगों की पता तलाश कर रही थी। प्रार्थी से टाकिज में पूर्व में काम करने वालों की सूची लेकर जानकारी एकत्र करना शुरू किया। तभी प्रार्थी ने बताया कि घटना रात्रि में टॉकीज के आस पास मनीष बन्सोड को देखा गया है।

इसके बाद पुलिस की टीम ने मनीष बन्सोड का पतासाजी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने मनीष बन्सोड खैराभांठा थाना महासमुन्द बताया। चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि टॉकीज का पैसा कहां रखते हंै, मंै जानता था।  16 नवंबर को बिठोवा टाकिज में रात्रि 12:45 बजे के आपास मैं अपने पिता संतोष बन्सोड के साथ चोरी करने के इरादे से गया। वहां अपने घर से लाये सब्बल से दरवाजा तोडक़र अन्दर गया। मेरे पिता बाहर में रहकर आने जाने वाले को देख रहा था। मंै अन्दर गया और आफिस के अन्दर रखे टेबल के दराज व आलमारी को खोलकर दराज में रखे क्रेटा कार का चाबी को निकाला। आलमारी में रखे काला रंग के बैग में रखे पैसा को निकाल कर अपने पिता को क्रेटा कार क्रमांक की चाबी दी और पैसा लेकर कार से फरार हो गया।

       पुलिस ने आरोपी पिता संतोष बन्सोड और पुत्र मनीष बंसोड़ के कब्जे से नगदी रकम 80 हजार रुपए, क्रेटा कार बरामद कर दोनों के विरुध्द अपराध धारा  305, 331-4 बीएनएसण् के तहत् कार्रवाई कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।  सम्पूर्ण कार्रवाई महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।


अन्य पोस्ट