महासमुन्द
2400 कट्टा अवैध धान जब्त
19-Nov-2025 3:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,19 नवंबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले में धान खरीदी वर्ष 2025-26 में धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर संबंधित अधिकारियों को विशेष निगरानी एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा नमिता मारकोले के मार्गदर्शन में कल मंडी विभाग एवं फूड विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध धान तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर कुल 2400 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है। इस दौरान तहसीलदार नितिन ठाकुर भी मौजूद थे। अवैध भंडारण और परिवहन की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तुरंत छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के अंतर्गत टीम ने दबिश देकर कुल 2400 कट्टा धान को अपने कब्जे में लिया। जप्त किए गए धान की प्राथमिक जांच रिपोर्ट तैयार कर आगे की विधिक प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


