महासमुन्द

एकीकृत किसान पोर्टल में संशोधन, अतिरिक्त समय 25 तक
19-Nov-2025 2:47 PM
एकीकृत किसान पोर्टल में संशोधन, अतिरिक्त समय 25 तक

महासमुंद,19 नवंबर। राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष 2025 के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में नए पंजीयन एवं पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन की समय.सीमा पूर्व में 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई थी। इसी क्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025.26 हेतु शेष कृषकों एवं डूबान क्षेत्र के वन पट्टाधारी कृषकों के प्रकरणों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए अतिरिक्त समय सीमा का प्रावधान किया गया है। आदेशानुसार एकीकृत किसान पोर्टल में शेष कृषकों, डूबान क्षेत्र के वन पट्टाधारी कृषकों के कैरी फॉरवर्ड नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल रकबे में संशोधन के लिए अतिरिक्त एक सप्ताह का समय प्रदान किया गया है।

 यह संशोधन अब 19 नवंबर 2025 से 25 नवंबर 2025 तक तहसील लॉगिन के माध्यम से किया जा सकेगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि पात्र किसानों के पंजीयन एवं संशोधन कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो सकें।


अन्य पोस्ट