महासमुन्द

विठोबा टाकीज़ में लाखों की चोरी, नगद के साथ बाहर खड़ी कार भी ले गए
18-Nov-2025 5:39 PM
विठोबा टाकीज़ में लाखों की चोरी,  नगद के साथ बाहर खड़ी कार भी ले गए

महासमुंद,18 नवंबर। कोतवाली थानांतर्गत स्थित विठोबा टॉकीज में रविवार रात धावा बोलकर चोरों ने ऑफिस में रखे डेढ़ लाख नकद और कार पार कर दिया।
 जानकारी के मुताबिक सुबह जब टाकीज़ के कर्मचारी वहां पहुंचे तो उन्हें टाकीज़ का मेन गेट खुला दिखा। साथ ही टीन के शेड के नीचे खड़े किए गए तीन वाहनों में से कार सीजी 06 जीयू 9990 गायब थी। चोरों ने आफिस के साइड की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद भी पार कर दिया था। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

 
 

अन्य पोस्ट