महासमुन्द
तहसीलदार ने कहा जिले से कर्मी भेजे गए है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 17 नवंबर। स्थानीय सहकारी समिति में आज भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा सका। ज्ञात हो कि समिति के सभी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है। जिले से धान खरीदी हेतु पंचायत सचिव राकेश पुरोहित एवं एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी नरेश महन्ती खरीदी स्थल पर मौजूद है परन्तु वे किसी तरह की जानकारी नहीं दे पा रहे है। इधर तहसीलदार ने बताया कि जिले से प्रशिक्षण के बाद यहां खरीदी हेतु कर्मी भेजे गए है। वे क्यों नहीं पहुचे पता लगाते है।
राज्य सरकार द्वारा किसानों का धान विगत 15 नवम्बर से खरीदने के आदेश दिए गए थे। परन्तु खरीदी के पहले चरण में ही कम्यूटर ऑपरेटरों सहित पूरे कर्मचारियों के अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से खरीदी कार्य डगमगा गया है। हालांकि शासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जिसके तहत पिथौरा सहकारी समिति में पंचायत सचिव राकेश पुरोहित ड्यूटी में मौजूद है परन्तु कंप्यूटर ऑपरेटर नही होने से अब तक खरीदी प्रारम्भ भी नहीं हो पाई है।
जिले से व्यवस्था की गई,क्यों नहीं पहुंचे पता लगाती हूं- तहसीलदार
दूसरी ओर उक्त सम्बन्ध में स्थानीय तहसीलदार मनीषा देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कुछ सेंटर में खरीदी प्रारम्भ हुई है। कहा कहां खरीदी प्रारम्भ नहीं हो सकी जिले से भेजे गए कर्मी क्यों नही पहुंचे। इसका पता लगाकर शीघ्र ही समस्या समाधान कर स्थिति सामान्य की जाएगी।


