महासमुन्द

पीएमश्री सेजेस में एफ एलएन कार्यक्रम, बच्चों ने उठाया लुत्फ
17-Nov-2025 4:30 PM
पीएमश्री सेजेस में एफ एलएन कार्यक्रम,  बच्चों ने उठाया लुत्फ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17नवंबर। पीएम श्री सेजेस तुमगांव में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित फन फेयर और फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी एफएलएन कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। प्राचार्य एल कुरील के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल, स्वादिष्ट व्यंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बलराम कांत साहू अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल दोनों जीवन के अभिन्न अंग हैं। विशिष्ट अतिथि रेखराज शर्मा, डीएमसी महासमुंद ने एफएलएन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लंकेश कुरील ने की।  जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संपा बोस, प्रियंका पटेल और रोहित साहू पार्षद उपस्थित रहे।

प्राचार्य एल कुरील ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाते हैं। मेले में बच्चों और अभिभावकों ने पानी पूरी, समोसा, मोमोज, पकौड़ा, चाट, भेल, चाय, कॉफ ी, इडली, ढोकला, कस्टर्ड और कोल्ड ड्रिंक का भरपूर आनंद लिया। स्टॉलों पर लंबी कतारें बच्चों की उत्सुकता का प्रमाण थीं।

इस दौरान पजल, बॉल थ्रो, डांस कॉम्पिटिशन जैसे खेलों ने बच्चों में जोश भरा। विजेताओं को पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों के नृत्य और गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया।

 

इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक आईएल साहू,केआर साहू, अश्विनी धीवर, कामता प्रसाद साहू, पवन कुमार डडसेना, सत्येन्द्र गेंद्र,ज्योति सिंह, हेमलता साहू, कुसुम कुजूर, सविता ध्रुव, अंकिता ठाकरे,सिद्धांत गायगौरे, सुरेश यादव, नवीन दास, सागर झा, सत्यम पांडेय, सजल चंद्राकर, तरुण सिन्हा, एल एन साहू, लोकेश साहू,डोलेश होता, मधुरिमा शर्मा का योगदान रहा। 


अन्य पोस्ट