महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 नवंबर। जेनसन मेमोरियल स्कूल परिसर जगदीशपुर में फिट इंडिया अभियान के तहत सांसद खेल महोत्सव के जोनल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। महोत्सव में विभिन्न 26 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों सहित विभिन्न हाई स्कूलों के 1500 छात्र.छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग के खेल संचालित किए गये जिसमें 14 से 19 वर्ष और 19से 24 वर्ष के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें बालक-बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में पथरला ने 19से24 कबड्डी पुरुष बामडाडीह ने, महिला जर्ऱा ने खो-खो प्रतियोगिता, 14-19 बालिका वर्ग में सेंट स्टीफन स्कूल जगदीशपुर व बालक वर्ग में सेजेस हिन्दी पिरदा ने, व्हॉलीबाल प्रतियोगिता में सेजेस इंग्लिश माध्यम विद्यालय पिरदा ने व 19-24 में पथरला ने कड़े मुकाबलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह 400 मीटर, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाएं भी खेली गईं। आयोजन को सफल बनाने में खेल संघ के अनिमेष बढ़ाई, वरूण बाघ, सीताकांत प्रधान, अगस्ति बढ़ाई, उत्कल प्रधान, मनसा नायक सहित सभी पीटीआई और संकुल समन्वयक, जेनसन महासमुंद शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 25 बच्चों ने भाग लिया। जानकारी दी गई है कि संडे की पाठशाला में प्रत्येक रविवार को शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के सहायक शिक्षक सिराज बक्श बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं। प्रत्येक रविवार को सुबह आठ से 12 बजे तक इसका संचालन किया जाता है। इसी क्रम में कल रविवार को चौथी अभ्यास परीक्षा ली गई जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को समय-समय पर मार्गदर्शन देने के लिए डाइट के शिक्षक ईश्वर चंद्राकर, सहायक शिक्षक अजय बंजारे, सहायक शिक्षक विजय राजपूत का भी योगदान रहता है। कल शाला में चौथी अभ्यास परीक्षा का नि:शुल्क आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के 23 बच्चों सहित शासकीय प्राथमिक विद्यालय जीवतरा के 2 बच्चों ने भाग लिया। ईश्वर चंद्राकर ने बताया कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में विशेष प्रयास किया जा रहा है जो कि बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
संस्था प्रमुख लीना पाण्डेय ने कहा कि अभ्यास से ही सफलता मिलती है। इसलिए हमारी कोशिश है कि संस्था के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सके। संस्था के शिक्षकों का इस काम में पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर संकुल समन्वयक अशोक साहू ने कहा कि शासकीय स्कूलों में इस प्रकार की परीक्षा नियमित होनी चाहिए। इससे बच्चों में परीक्षा का भय समाप्त होता है।


