महासमुन्द
मेधावी -साहसी विद्यार्थियों का सम्मान
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
महासमुंद,16 नवंबर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए महासमुन्द पुलिस विभाग ने परसदा रक्षित केंद्र स्थित कम्युनिटी हॉल में बच्चों की सुरक्षा जागरूकता विषय पर साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों के द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित सुरक्षा विषय पर विस्तृत उद्बोधन दिया गया।
इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले, खेल के क्षेत्र में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा में मेरिट सूची में आए 7 विद्यार्थी तथा खेल के क्षेत्र में 16 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
बाल सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में बच्चों के रंगोली,कुर्सी दौड़, ईवीएम, जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया तथा पुलिस अधिकारियों के द्वारा बच्चों को सायबर जागरूकता, यातायात नियम जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व, गुड टच.बैड टच, पॉक्सो एक्ट के प्रावधान, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वच्छता, नशा के दुष्प्रभाव, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में महासमुन्द जिले विभिन थानों में बाल मित्र पुलिस अधिकारी, राजपत्रित पुलिस अधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक, पुलिस परिवार उपस्थित थे। बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत् बच्चों को जागरूक करने हेतु सभी थाना-चौकी क्षेत्रन्तार्गत ग्रामीण-शहरी क्षेत्र महासमुन्द में स्कुल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


