महासमुन्द

कुड़ेकेल नाला की पुलिया धंसी, 7 गांवों का चक्काजाम
16-Nov-2025 6:27 PM
कुड़ेकेल नाला की पुलिया धंसी, 7 गांवों का चक्काजाम

10 दिन में काम शुरू करने के आश्वासन पर माने
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
महासमुंद, 16 नवंबर।
बसना से लगभग 3 किलोमीटर दूर कुड़ेकेल नाला में बनी पुलिया धंसने के कारण आवागमन प्रभावित है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया कई वर्षों से पूर्ण रूप से पुनर्निर्मित नहीं हो सकी है। इसी मांग को लेकर कुड़ेकेल सहित सात गांवों के निवासियों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग -53 पर चक्काजाम किया।
ग्रामीणों के अनुसार, चक्काजाम दोपहर करीब सवा दो घंटे तक चला। बाद में अधिकारियों द्वारा पुलिया निर्माण का कार्य 10 दिनों के भीतर शुरू करने का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई बसना नगर के रायपुर बाईपास चौक से रैली निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 तक जाने के बाद शुरू हुई। जिन गांवों के लोग इसमें शामिल हुए, उनमें कुड़ेकेल, बिछिया, पोटापारा, मुड़पहार, परसकोल, जमड़ी और अरेकेल शामिल हैं।
जाम के दौरान सामान्य यातायात प्रभावित हुआ, जबकि स्कूल बसों और आपातकालीन वाहनों को रास्ता दिया गया। ग्रामीणों की मुख्य मांग पुलिया और उससे जुड़े सड़क मार्ग की मरम्मत/निर्माण कार्य प्रारंभ करना है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि निर्धारित अवधि में कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया की जाएगी।


अन्य पोस्ट