महासमुन्द

ठंड शुरू: सर्दी, खांसी, वायरल फीवर के मरीज बढ़े
11-Nov-2025 4:00 PM
ठंड शुरू: सर्दी, खांसी, वायरल फीवर के मरीज बढ़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद.11नवंबर। नवंबर के दूसरे सप्ताह से जिले में कड़ाके की ठंड की शुरू होने लगी है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। महासमुंद जिले में एक दिन में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस था।

 मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। बीते शुक्रवार को दोपहर में धूप खिली रही, 3 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया और आकाश में बादल छाने के साथ ठंडी हवाएं चलने लगी थी।

इससे पहले सुबह हल्की ठंड का लोगों को अहसास हुआ। बीते एक सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल में पहले जहां 500 मरीज सर्दी खांसी के पहुंचते थे। वर्तमान में ओपीडी में 700 मरीज पहुंच रहे है। इधर अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल में सर्दी, खांसी, वायरल फीवर के मरीज भी पहुंच रहे हंै।

जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पताल में सर्दी, खांसी, वायरल फीवर के मरीज भी पहुंच रहे हंै। अस्पताल अधीक्षक बसंत माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल फीवर के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। अन्य दिनों की तुलना ठंड के महीनों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसको लेकर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। ताकि मरीजों को किसी तरह की दिक्कतें न हो। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शाम व सुबह सफर नहीं करना चाहिए। जरुरी होने पर हेलमेट के साथ गर्म कपड़े और दस्ताने पहनकर सफर किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट