महासमुन्द

तालाब-छोटे झाड़ के जंगल का सौदा!
11-Nov-2025 3:56 PM
तालाब-छोटे झाड़ के जंगल का सौदा!

भडक़े ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा

कहा-सप्ताह भर में सौदा निरस्त नहीं होने पर परिवार सहित देंगे धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद.11नवंबर। निस्तारी तालाब एवं छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज भूमि को कूट रचना कर गांव के कुछ लोगों द्वारा अपने नाम पर करने तथा उसे बेचने की प्रक्रिया शुरु करने से आक्रोशित ग्राम कौंवाझर के ग्रामीणों ने कल कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 60 एकड़ भूमि का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति के साथ किया गया है। इसकी सूचना रायपुर के एक अखबार में प्रकाशित ईश्तहार से ग्रामीणों को मिली।

लिहाजा सरपंच गैंदलाल जांगड़ें सहित लगभग 150 ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में जमकर नारेबाजी करते हुए जमीन की अवैध खरीदी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि ग्राम की उक्त भूमि का सौदा निरस्त कर इसमें संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि 7 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो हम परिवार सहित कलेक्टोरेट में आकर जिस भूमि का सौदा किया गया है उसमें धरना देंगे। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कौंवाझर पटवारी हल्का नंबर 07, रानिमं.सिरपुर स्थित वर्तमान खसरा नंबर 13-1, 19, 24, 28-1, 46-1, 47-1, 26, 27, 36-1, 8,9,7 की रकबा क्रमश: 3-540, 0.200, 0.510, 1.000, 5.540, 0.110, 0.020, 0.150, 1.810, 0.040, 2.550, 2.920, 0.220, 0.520 कुल रकबा 19.130 हेक्टेयर् भूमि शामिल है। वर्तमान में से कुछ भूमि शासन से प्राप्त पट्टे की खंनं 5,7,8,9,13, 46, 48 का पुराना खसरा नंबर 2.19, 2.16, 2, 17, 2.20, 2.8, 2.13, 2.5, 2.6, 2.14, 2.9 का टुकड़ा, 2.10 के 2 टुकड़े हैं।

 

खसरा नंबर 02 रकबा 50.88 एकड़ भूमि छोटे झाड़ जंगल मद में अधिकार अभिलेख 1955-56 में दर्ज है तथा वर्ष 1948-49 चकबंदी मिसल खनं. 02, रकबा 50.88 एकड़ घास भूमि मद में दर्ज है। उक्त भूमि को गांव के कुछ व्यक्तियों के नाम पर शासकीय पट्टे के रूप में बिना कोई शासन के मापदंड एवं कानून प्रक्रिया के विपरीत पट्टा वितरित किया गया था। इसमें निस्तारी तालाब भी है। इस तरह तालाब को भी अवैध रूप से बेचा जा रहा है।

इस दौरान सरपंच गेंदलाल जांगड़े, संतोष, प्यारेलाल, उदेराम ढीढी, रमेंद्र, रामनाथ ढीढी, संतोष, पूर्व पार्षद पंकज साहू, कुमार, अशोक, संतलाल बंजारे, दिलीप जोगी, तिरीथ जोशी, रामकुमार, कीर्तन कुर्रे, चंद्रकुमार, दिलीप जांगड़े, रामूदास, कार्तिक, तुलसीराम, जीवन कुर्रे, किशन धर्मेंद्र, तेजराम जांगड़े, कुलेश्वर ध्रुव, राजकुमार परमार, गोकुलदास मानिकपुरी, जोधन यादव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट