महासमुन्द

रेडक्रॉस के उद्देश्यों को अपनाकर समाज में जागरूकता लाएंगे-विधायक
11-Nov-2025 3:41 PM
रेडक्रॉस के उद्देश्यों को अपनाकर समाज में जागरूकता लाएंगे-विधायक

 जिला स्तरीय तीन दिनी यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद.11नवंबर। जिला स्तरीय तीन दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर जिला.महासमुन्द के अंबेडकर मंगल भवन संजय कानन के पास  10  से 12 नवम्बर तक आयोजित है। यह तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिविर करुणा दुबे प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय एवं अध्यक्ष उपपदेन यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी जिला महासमुंद के मार्गदर्शन व डॉ. मालती तिवारी शिविर संचालक एवं अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी जिला महासमुंद के निर्देशन में आयोजित है।

प्रथम दिवस 10 नवम्बर को विधिवत रेडक्रॉस का ध्वज फहराकर एवं रेडक्रॉस गीत गायन करके शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस प्रात: 8 बजे से यूथ रेडक्रॉस शिवरार्थियों का पंजीयन प्रारंभ हुआ जिसमें 18 विद्यालय एवं महाविद्यालय के लगभग 220 शिवरार्थियों का पंजीयन हुआ एवं सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के काउंसलर का भी पंजीयन कराया गया। पंजीयन पश्चात स्वल्पाहार कर प्रथम सत्र में सभी शिवरार्थियों को मास्टर ट्रेनर दिनेश साहू द्वारा यूथ रेडक्रॉस क्या है इसकी उत्पत्ति कैसे हुई इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।

 

किरण पटेल ने इस शिविर में सम्मिलित नए शिवरार्थियों को रेडक्रॉस ताली, नियम, अनुशासन के बारे में अवगत कराया। द्वितीय सत्र में शिविर संचालक डॉ. मालती तिवारी एवं अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक रेडक्रॉस ने काउंसलर की समीक्षा बैठक ली। सभी का परिचय एवं सम्मिलित विद्यार्थियों की जानकारी प्राप्त किया गया। संदीप दीवान सभापति यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी महासमुंद द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी व्यवस्थाओं का जानकारी प्रदान किया गया।  अशोक गिरी गोस्वामी ने शिविर दिनचर्या, नियम एवं अनुशासन के बारे में जानकारी दी। भोजन पश्चात शिविर उद्घाटन सत्र प्रारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक विधानसभा महासमुंद, विशिष्ट आतिथि पूनम चंद्राकर पूर्व विधायक थे। अध्क्षता करुणा दुबे प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद ने की। विशेष अतिथि संदीप दीवान सभापति यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी महासमुंद, देवीचंद राठी नगर पालिका उपाध्यक्ष, रमेश साहू, प्रांशु चंद्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत खैरा, डॉ मालती तिवारी शिविर संचालक, पारस चोपड़ा कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी महासमुंद, अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक रेडक्रॉस सोसाइटी महासमुंद मंचस्थ रहे।  स्वागत उद्बोधन में डॉ. मालती तिवारी ने कहा कि इस शिविर में हम मानवता, तटस्थता, एकता एवं सार्वभौमिकता सीखने को मिलता है। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी शिवरार्थियों को अपना श्रेष्ठ भूमिका निभाने के लिए कहा और कहा कि हम सब रेडक्रॉस के उद्देश्यों को अपनाकर समाज में जागरूकता लाएंगे।  करुणा दुबे ने  कहा कि सामाजिक असमानता को दूर करना इस हमारे शिविर का उद्देश्य है। संदीप दीवान ने कहा कि रेडक्रॉस का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा और मित्रता को लेकर आगे बढऩा है। कार्यक्रम में डॉ. स्वेतलाना नागल सहायक शिविर संचालक, डॉ. जगदीश सत्यम, डॉ खिलावन पटेल, शेखर कानूनगो, प्रकाशमणि साहू सहित सभी शिवरार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अशोक गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। संचालन दिनेश साहू एवं किरण पटेल द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट