महासमुन्द

जन्मदिन पर शाला में न्यौता भोज
11-Nov-2025 3:33 PM
जन्मदिन पर शाला  में न्यौता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद.11नवंबर। सोमवार को प्राथमिक शाला नांदगांव के प्रधानपाठक शीला चंद्राकर के पुत्र अनमोल चंद्राकर के जन्मदिन के अवसर पर शाला में न्यौता भोज का आयोजन किया गया। सभी विद्यािर्थयों को पौष्टिक व गुणवत्ता पूर्ण भोजन पुलाव, जलेबी, कप केक तथा आलू छोले की सब्जी खिलाया गया। इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार बंजारे, कमलेश कुमार पटेल, पोखन लाल चंद्राकर,लक्ष्मी साहू उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट