महासमुन्द

सूने मकान का ताला तोड़ जेवर-नगदी चोरी
05-Nov-2025 4:05 PM
सूने मकान का ताला तोड़ जेवर-नगदी चोरी

महासमुंद, 5 नवंबर। शहर के नयापारा वार्ड 6 में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान से जेवर व नगद सहित लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में डॉग स्क्वाड तथा फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। चोरी गये जेवर की कीमत फिलहाल पता नहीं चल पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापारा वार्ड क्रंमाक 6 में प्रार्थी असलम रजा का घर है। जहां वे बेटे-बहू सहित अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। 3-4नवंबर की दरमियानी रात कोई 1.30 बजे के आसपास प्रार्थी की गर्भवती बहू को प्रसव पीड़ा हुई। ऐसे में परिवार जन सभी सदस्य उन्हें लभरा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गये। जहां वे रात अस्पताल में ही थे।

 

सुबह होते ही उनके पड़ोसी रिश्तेदार ने देखा कि प्रार्थी असलम के घर का दरवाजा टूटा हुआ है। उसने फोन कर असलम को इसकी सूचना दी।

सूचना पाकर तुरंत अस्पताल से अपने घर पहुँचे प्रार्थी ने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब घर के भीतर जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे गहने व नगदी चोर चोरी कर ले गये।

 प्रार्थी के अनुसार आलमारी में मंगलसूत्र, कान की बाली, झूमके सहित अन्य स्वर्णाभूषण तथा डेढ़ लाख नगद राशि रखा हुआ था।

थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि कुल कितने की चोरी हुई है, इसमें प्रार्थी स्वयं भी अनुमान नहीं लगा पाया है। फलस्वरूप अभी चोरी की राशि स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर गई थी. जांच जारी है।


अन्य पोस्ट