महासमुन्द

लोकार्पण पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं होने पर खल्लारी विधायक ने जताई नाराजगी
05-Nov-2025 3:32 PM
लोकार्पण पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं होने पर खल्लारी विधायक ने जताई नाराजगी

कहा-भाजपा के नेता कुंठित मानसिकता से ग्रसित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 5 नवंबर। खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत का नाम न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कुंठित मानसिकता से ग्रसित हैं। इसलिए भाजपा नेता दुर्भावना की राजनीति कर रहे हैं।

 

खल्लारी विधायक श्री यादव ने जारी प्रेस नोट में कहा कि विधानसभा भवन के लोकार्पण को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए था, बल्कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नेता प्रतिपक्ष के नाम का भी शिलालेख में उल्लेख होना चाहिए था। विधायक श्री यादव ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इसी विधानसभा भवन के भूमिपूजन के दौरान लगाए गए शिलालेख में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के नाम का उल्लेख शिलालेख में किया था। लेकिन नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के दौरान शिलालेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम का ही उल्लेख है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के नाम का उल्लेख शिलालेख में नहीं किया गया।

विधायक श्री यादव ने कहा कि भाजपा की यह छोटी सोच है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष को महत्व दिया था, लेकिन भाजपा ने वर्तमान में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को महत्व न देकर अपनी छोटी सोच का परिचय दिया है।


अन्य पोस्ट