महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 5 नवंबर। खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि मड़ई मेला, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की पहचान है। हम सभी को इस सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना होगा।
विधायक श्री यादव राज्योत्सव के अवसर पर कोमाखान में बस स्टैंड दुर्गा समिति के अवसर पर आयोजित मंडई मेला उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष केशव नायक राम चंद्राकर, नगरपालिका महासमुंद के अध्यक्ष निखिलकांत साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, कोमाखान सरपंच जमा बाई ठाकुर, सुनील जैन, राजू जैन, प्रदीप यादव, वाजिद खान, रवि केसरवानी, सतीश वाजपेई, रूपेश साहू, अयान खान, ललित जैन, बबल केसरवानी, कार्तिक देवांगन मौजूद थे। पूर्जा-अर्चना पश्चात विधायक श्री यादव ने कार्यक्रम का शुभांरभ कियां अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री यादव ने मड़ई मेला, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की पहचान है। मड़ई मेला छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर है। हम सभी को इस सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना होगा।
विधायक श्री यादव ने क्षेत्रवासियों को राज्योत्सव की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी संघर्ष किया है। इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी ग्रामीणों ने लुत्फ उठाया।


