महासमुन्द

विधायक योगेश्वर ने जिला अस्पताल में किया नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण
04-Nov-2025 8:16 PM
विधायक योगेश्वर ने जिला अस्पताल में किया नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 नवंबर। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए किट वितरण किया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। साथ ही ओपीडी काउंटर में आए हुए मरीजों से बातचीत की और अस्पताल प्रबंधन को गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।

सोमवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भाजपा नेताओं के साथ सुबह करीब 11 बजे खरोरा स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पहुंचे। प्रसूति वार्ड में पहुंचकर वहां उन्होंने सभी माताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फिर सभी से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। उनके परिजनों से भी बातचीत कर अस्पताल में दिए जा रहे इलाज एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। फिर सभी माताओं को नवजात शिशुओं के लिए किट वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का पूरा असर आने वाले शिशु पर होता है। इसलिए उनका देखभाल अच्छे से करना जरूरी है। वहीं नवजात शिशुओं का भी देखभाल उतने ही अच्छे तरीके से होना चाहिए। इसलिए क्षेत्र की माताओं बहनों के लिए मेरी ओर से शिशुओं के लिए किट एक छोटा सा उपहार है। वहीं कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए वें सदैव तत्पर रहेंगे। अस्पताल में उपस्थित माताओं बहनों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के भाई समान स्नेह को देखकर उनको आभार जताया।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की थी कि वे क्षेत्र में नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण करेंगे। इस कार्य की शुरुआत उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। उसके बाद से विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर विधायक श्री सिन्हा ने नवजात शिशुओं के लिए किट प्रदान कर रहे हैं।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय साहू, तेजेंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री अग्रज शर्मा, भाजपा नेतागण संदीप घोष, शोभा शर्मा, गौकरण साहू, गोविंद ठाकुर, हनीश बग्गा, राजू साहू, शरद राव, सुमित जैन, रामेश्वर पटवा, आकाश पांडे, नईम खान, कादर राजपूत सहित अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट