महासमुन्द
महासमुंद, 4 नवंबर। स्कूटी से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते सांकरा पुलिस ने कार्रवाई कर 8 किलो गांजा के साथ तस्करी के आरोप में तीन लोगों को धर दबोचा है। जब्त गांजा की कीमत 80 हजार रुपए बताया गया है। इस मामले में हिरासत में लिया गया एक युवक ग्राम कुदारीबाहरा बसना का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर को बसना थाना टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ लेकर ओडि़शा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-53 पर गुरु घासीदास चौक के पास नाकेबंदी की। सुबह 11 बजे तीन युवक स्कूटी से आते दिखे और पुलिस को देखकर वाहन मोडक़र भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 8.154 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही दो स्कूटी ग्रे और ब्लैक रंग की, बिना नंबर कुल कीमत 1 लाख,40 हजार रुपए, नगद 300 रुपए, मोबाइल फोन और अन्य सामान सहित कुल 2 लाख 25 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया।


