महासमुन्द

पालिकाध्यक ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण
05-Nov-2025 3:33 PM
पालिकाध्यक ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

महासमुंद, 5नवंबर। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज बेलसोंडा स्थित 17 वर्ष पुराने वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई मशीनें व उपकरण जर्जर अवस्था में पाई गई। मशीनें जर्जर होने के कारण जल शोधन प्रक्रिया प्रभावित होने की बात सामने आई। जिस पर श्री साहू ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मशीनों को दुरुस्त करने निर्देशित किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मरम्मत योग्य मशीनों का मरम्मत कराए तथा आवश्यकता पडऩे नई मशीनों की व्यवस्था करें।

 

उन्होंने कहा कि नगरवासियों को साफ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका का प्रथम कर्तव्य है। यहां की पानी को फिल्टर करने व उसके शुद्विकरण की पूरे प्रक्रिया महत्तवपूर्ण है, इसे प्राथमिकता में लेते हुए सावधानीपूर्वक फिल्टर करें। उन्होनें प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को पानी की शुद्धिकरण सावधानी पूर्वक करने की बात कही। साथ ही एलम, ब्लीचिंग पावडर की स्टॉक भरपूर मात्रा में रखने अधिकारियों को निर्देशित किया। तथा बिना अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान शाहबाज राजवानी, जल विभाग प्रभारी दुर्गेश कुंजेकार सहित फिल्टर प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट