महासमुन्द

नानक सागर में 9 को नगर कीर्तन
05-Nov-2025 3:28 PM
नानक सागर में 9 को नगर कीर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा,  5 नवंबर। श्री गुरुनानक देव जी के विश्राम स्थल  ग्राम नानक सागर में आगामी 9 नवम्बर को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है। इसके लिए गढफ़ुलझर की सिख संगत के साथ रायपुर से आकर गढफ़ुलझर में सेवा करने वाले रिंकू ओबेरॉय तैयारियों में जुटे है।

      गढफ़ुलझर सिख समाज के प्रधान हरजिंदर सिंह हरजु ने बताया कि 9 नवम्बर को सुबह श्री अखंड पाठ की समाप्ति के साथ कीर्तन समागम होगा। कीर्तन के लिए भिलाई से भाई कमलजीत सिंह जत्था, टाटीबंध रायपुर से हजूरी रागी नितिनदीप सिंह जत्था, टाटीबंध गुरुद्वारा के मुख्यग्रन्थि के साथ कीर्तन में भाई देविंदर सिंह भी शामिल रहेंगे।

श्री हरजु ने बताया कि कीर्तन समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।दोपहर 3 बजे नानक सागर स्थित गुरु के खेत से नगर कीर्तन प्रारम्भ जोकर कोई डेढ़ किलोमीटर दूर गढफ़ुलझर गुरुद्वारा तक जाएगा।

गतका टीम का होगा प्रदर्शन

नगर कीर्तन के बीच रास्ते मे दुर्ग से आने वाले हम चाकर गोविंद के गतका टीम द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञात हो कि नानक सागर में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के चरण पडऩे की पुष्टि होने के बाद से ही सिख एवं बंजारा समाज के लोग लगातार इस स्थान के दर्शन कर अरदास करने आते हंै। विगत चार वर्षों से यहां दर्शन के लिए आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट