महासमुन्द

अंसुला में जोंक नदी के तट पर गणेश महायज्ञ
04-Nov-2025 3:43 PM
अंसुला में जोंक नदी के तट पर गणेश महायज्ञ

सैकड़ों साधु-संतों की मौजूदगी से मिनी कुम्भ की तरह नजरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 4 नवंबर। समीपस्थ ग्राम अंसुला में जोंक नदी के तट पर सियाराम दास जी महाराज के सानिध्य में श्री श्री 208 एकादश कुंडीय श्रीमन महागणेश महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ को सम्पन्न कराने देश भर से सैकड़ों की संख्या में साधुओं की टोली पहुंची हुई है। इसमें 100 से अधिक नागा साधुओं की उपस्थिति से यज्ञ स्थल का नजारा मिनी कुम्भ की तरह नजर आ रहा है।

क्षेत्र में पहली बार आयोजित गणेश महायज्ञ की जानकारी मिलने के बाद ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता भी मौके पर पहुंचे। पिथौरा नगर से पूर्व की ओर जोंक नदी के समीप कोई 15 किलोमीटर दूर ग्राम अंसुला है। इसी ग्राम के बाहर बह रही जोंक नदी का तट विगत 4 माह से आबाद है। साक्षी बाबा मठ हिंगोली महाराष्ट्र से आये संत सियाराम दास जी महाराज इसी तट पर साधना कर रहे हैं।

अब विगत 27 अक्टूबर से श्री गणेश महायज्ञ प्रारम्भ हुआ है, जो कि 5 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक सम्पत अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बसना विधान सभा क्षेत्र के कल्याण हेतु उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिस यज्ञ में आहुति देने प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुच रहे है।

प्रतिदिन रामकथा और भंडारा

कार्यक्रम में एक व्यास गद्दी भी है जिसमे प्रतिदिन रामकथा अनवरत जारी है जिसमे राजीव लोचन दास महाराज की रामकथा श्रोताओं के आकर्षण का केंद बनी हुई है।इसके अलावा प्रतिदिन भंडारा स्वल्पाहार एवं चाय नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है।

 

प्रयागराज उज्जैन एवं बनारस से भी पहुंचे साधु संत

यज्ञ में शामिल होने कोई 300 साधु संत कार्यक्रम स्थल में अपना तम्बू लगाकर बैठे है। कोई 100 की संख्या में उपस्थित नागा साधु ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। ग्राम में जोंक नदी तट पर मिनी कुम्भ सा नजारा देखा जा सकता है। इस बीच नगर के वरिष्ठ पत्रकार लाल बहादुर महन्ती द्वारा यज्ञ में पहुचे साधु संतों को ड्राई फ्रुट वितरित किया गया।

विधायक सम्पत लगातार व्यवस्था में जुटे

संत सियाराम दास के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री एवं बड़े नेता भी अंसुला पहुंच रहे हंै। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणो के साथ क्षेत्रीय विधायक संपत अग्रवाल स्वयम लगातार तम्बू में बैठे व्यवस्था का जायजा ले रहे हंै।

विश्व कल्याणार्थ प्रदेश में 5 यज्ञ हो चुके-सियाराम दास

यज्ञ के प्रेरणा स्त्रोत संत सियाराम दास ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए बताया कि वे विश्व कल्याणार्थ देश भर में कोई 100 से अधिक यज्ञ कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में यह पांचवा है।  ग्राम अंसुला के चयन सम्बन्धी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह ईश्वरीय रूप से तय होता है। उन्होंने नशे के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज नशा पूरे समाज को बर्बाद कर रहा है। नशे के कारण बच्चों के संस्कार बिगड़ रहे हैं, जो कि भारतीय संस्कृति के लिए घातक है।

उन्होंने बताया कि उनके सानिध्य में आने वाले सैकड़ों लोग अब नशा छोड़ कर सुखी जीवन ग्रहण कर चुके हैं।


अन्य पोस्ट